अशोकनगर: जिले में शराब की दुकान खोलने पर ठेकेदारों की असहमति, बताई ये वजह

अशोकनगर|हितेंद्र बुधौलिया।

कोरोना(corona) संक्रमण(infection) एवं लॉकडाउन(lockdown) के दौरान भी कई इलाकों में शराब(liquor) की दुकान खोले जाने के फैसले को देश की अर्थव्यवस्था(economy) से जोड़कर देखा जा रहा था। कहा जा रहा था कि इससे राजस्व की हानि को रोका जा सकेगा। मगर सरकार के इन प्रयासों से अलग प्रदेश भर के आबकारी ठेकेदार स्थिति सामान्य होने तक शराब दुकान ना खोलने की बात कह रहे है। एक ओर आबकारी विभाग नोटिस चस्पा कर दुकान खुलबाने की कार्यवाही कर रही है। वही शराब कारोबारी सोशल डिस्टेंसिग का पालन ना हो पाने एवं शराब की आपूर्ति रेड जोन से होने का हवाला दे कर दुकान ना खोलने की बात कह रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News