विधानसभा पर कोरोना का साया, सत्र शुरू होने से पहले तीन विधायक, 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मप्र विधानसभा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में 28 दिसम्बर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र पर कोरोना (Corona) का खतरा मंडरा रहा है| सत्र शुरू होने से पहले तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं| वहीं 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले हैं। कुछ और कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी है| इधर, शीतकालीन सत्र का स्वरूप तय करने के लिए शनिवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक एक दिन के लिए टाल दी गई है। अब यह बैठक रविवार को होगी।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधानसभा सत्र के पहले सभी विधायकों से कोरोना की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके चलते सभी विधायक अपना टेस्ट करवा रहें है, इनमे से कुछ के जांच के परिणाम आ चुके हैं| दो कांग्रेस विधायकों की रिपोर्ट पॅजिटिव आ गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दो विधायक योगेंद सिंह, और सुनीता पटेल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है जबकि इंदौस से विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ पहले से कोरोना पाॅजिटिव मिल चुकी है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News