Bhind News : मतदान से पहले युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश का मामला, जांच में जुटी पुलिस

Kashish Trivedi
Published on -

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। Bhind News..मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। हलाकि वोटिंग (voting) शुरू होते ही भिंड (bhind) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें एक युवक के सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। वहीं मृतक पर हत्या के मामले में केस भी दर्ज है। जिसके बाद डेढ़ साल पहले वह जेल से छूट कर बाहर आया था।

हालांकि चुनाव के दौरान गोलीबारी की खबर पर पूर्णता विराम लगाते हुए एसडीओपी (SDOP) अवनीश बंसल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पंचायत पंचायत में रिजर्व सीट है ऐसे में प्राथमिक तौर पर यह मामला चुनावी रंजिश को लेकर नहीं लग रहा है। 7 साल से दो परिवारों की चली आ आ रही आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वही मृतक के शव के पास से भारी पुलिस बल मौजूद है।

 MP : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, ट्रांसजेंडर को अधिकारों दिलाने होगा बोर्ड का गठन, शासकीय योजनाओं में संशोधन की तैयारी

जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय राघवेंद्र बबलू चौहान के शुक्रवार और शनिवार की देर रात 2:30 से 3:00 के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद मृतक का शव सड़क पर पड़ा देकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले में पुलिस ने जांच की तो कई बातें सामने आई। दरअसल गांव में ही रहने वाली निशांत और गोलू चौहान से मृतक का विवाद चल रहा था। निशांत के भाई रिंकू की सेवड़ा में हत्या कर दी गई थी। जिसके लिए मृतक राघवेंद्र उर्फ बिल्लू चौहान को आरोपी बनाया गया था।

वही 7 साल से चली आ रही इस रंजिश को ही पुलिस फिलहाल हत्या के मामले से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने शव को लहार अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस द्वारा अबतक आरोपी में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बता दें कि भिंड जिले में पंचायत चुनाव को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। इसी बीच ऐसी घटना के सामने आने पर निश्चित ही प्रशासन एक बार फिर से अपने एक्टिव मोड में आ गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News