भिंड, सचिन शर्मा। भिंड पुलिस ने आज अवैध शराब फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने 15 लाख रु की अवैध शराब व सामान जप्त किया है, साथ ही मोके से पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया वहीं रात का फायदा उठाते हुए दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़े…अशोकनगर : जमीन के अंदर मिला बालक बना पृथ्वीराज, 20 दिन बाद ईलाज कराकर भोपाल से पहुंचा गृहनगर
हम आपको बता दें कि भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में गोरमी थाना प्रभारी ने आज गाँव अकलोनी में अवैध शराब फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है यह फैक्ट्री संदीप भदौरिया के घर पर संचालित थी, जहां मौके से पुलिस को 100 पेटी देशी शराब, 4 ड्रम ओपी, वारदाना और ढक्कन तथा खाली क्वार्टर,पेकिंग करने वाली मशीन,खाली गत्ते, क्वार्टर रैपर तथा सील,14 डिस्टिल वाटर के केम्पर सहित अन्य पैकिंग करने का सामान पुलिस ने जप्त की है, जिसकी बाजार की कुल कीमत 15 लाख रु बताई जा रही है। साथ ही मोके से पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया वहीं रात का फायदा उठाते हुए दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।