Bhopal Corona: Lockdown के 8वें दिन फिर विस्फोट, 168 की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट 

राजधानी भोपाल में 4 अगस्त तक लॉकडाउन(Lockdown) लगा हुआ है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना(Corona) के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। आज आई कोरोना रिपोर्ट(Corona report) में संक्रमितों की संख्या में में मामूली गिरावट देखने को मिली है। आज भोपाल में 168 नए संक्रमित मरीज मिले है। 10 दिनों के लॉकडाउन में यह तीसरा मौका है जब कोरोना का आंकड़ा 200 से कम रह है। भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 6647 हो गया हैं। अब तक 176 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 2508 हो गई है। आज भोपाल के चिरायु अस्पताल(chirayu hospital) से 55 लोग ठीक हो कर अपने घर लौटे है। अब तक भोपाल में 3963 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News