Bhopal News: कलेक्टर का आदेश, देर रात हटाया गया कर्फ्यू, इन क्षेत्रों में रहेगी सख्ती

bhopal

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल (bhopal) में अशांति को रोकने, जन-धन की रक्षा के लिए पुरानी भोपाल के हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर बीते दिनों कलेक्टर अविनाश लवानिया (avinash lavania) ने कर्फ्यू (curfew) लगा दिया था। प्रशासन द्वारा रविवार सुबह 3 थाना क्षेत्र के कर्फ्यू और 11 थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी। एहतियात बरतने को लेकर लगाए इस कर्फ्यू को दर रात कलेक्टर ने हटाने के आदेश जारी कर दिए।

दरअसल विवाद की स्थिति को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इन क्षेत्रों में कर्फ्यू की घोषणा की थी। वही कर्फ्यू की तैयारी शनिवार को ही कर ली गई थी। इन क्षेत्रों में 2 किलोमीटर इलाके में 21 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई। वहीं पुलिस और एसएएफ के 4000 जवान भी तैनात कर दिए गए थे। जिसके बाद इन इलाकों में सुबह 9:00 बजे से भोपाल कलेक्टर के आदेशानुसार कर्फ्यू लागू कर दिया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi