भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते इंदौर (Indore) के बाद अब भोपाल (Bhopal) में भी शादी-ब्याह से लेकर किसी भी तरह के आयोजनों के लिए 26 अप्रैल तक पाबंदी लगा दी गई है। भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) अविनाश लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और शादी किसी भी तरह के कोई आयोजन नहीं होंगे अगर कोई आयोजन करता हुआ मिलता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें….चुनाव प्रचार में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं होने पर केंद्र और राज्य सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस
बता दें कि राजधानी भोपाल में भी धारा 144 लागू है। ऐसे में लोगों को एक स्थान पर एकत्रित होने की सख्त मनाही है वहीं प्रशासन का मानना है इन पाबंदियों से कोरोना की चेन को हम तोड़ सकते हैं। कलेक्टर अविनाश ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल 26 अप्रैल तक सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगाई गई है वही परिस्थितियों को देखते हुए आदेश को बढ़ाया भी जा सकता है। वही कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आयोजनों में किसी भी तरह की छूट नहीं है। कोई भी संख्या में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं होगा। सुचना के अनुसार भोपाल में बीते सोमवार को 1694 नए संक्रमित मिले है। वही 122 लोगों की मौत हो गई है।