भोपाल: कल शाम 5 बजे से बदल जायेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ये रास्ते रहेंगे बंद

bhopal-traffic

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) में सोमवार को यातायात व्यवस्था बदली हुई रहेगी| शाम 5 बजे से शहर में सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी| शहर में अलग अलग स्थानों पर रावण दहन होगा, इसके पूर्व चल समारोह निकाला जाएगा। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस (Traffic) ने यातायात को परिवर्तित (Traffic Route Divert) करने का निर्णय लिया है|

शाम 5 बजे से शहर मे किसी भी प्रकार का भारी वाहन खजूरी बायपास मुबारकपुर चौराहा, नया बायपास लांबाखेडा, सुखी सेवनिया बायपास, पटेल नगर, भानपुर, करौंद चौराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, जिंसी चौराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर, मिसरौद 11 मील से शहर में प्रवेष नहीं कर सकेंगे। दशहरा चल समारोह बाके बिहारी मंदिर (मारवाडी रोड) से आरंभ होकर चिंतामन चौराहा, यूनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चौकीचौक, घोडा नक्काष, बस स्टैण्ड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान में समाप्त होगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News