ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की कालाबाजारी करने वाले बेख़ौफ़ अपना रैकेट चला रहे हैं। एसटीएफ (STF) ने ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सिवनी से ग्वालियर रेमडेसिवीर इन्जेक्शन (Remdesivir injection) बेचने आया था। आरोपी युवक 30 हजार रुपये प्रति रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के हिसाब रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेच रहा था।
एसटीएफ ग्वालियर एसपी अंजना तिवारी के मुताबिक एसटीएफ (STF) को सूचना मिली थी एक युवक सिवनी से ग्वालियर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) ब्लैक में बेचने आ रहा है। सूचना के बाद एसपी अंजना तिवारी ने डीएसपी रौशनी सिंह ठाकुर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जिसके बाद एक टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया।
ये भी पढ़ें – जबलपुर : नकली इंजेक्शन मामले में हुए चौकाने वाले खुलासे, बड़े अस्पतालों के नाम आए सामने
मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर टीम रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी हो गई, जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा और उसने मुखबिर से 30 हजार प्रति रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के हिसाब से सौदा किया इशारा मिलते ही एसटीएफ की टीम ने युवक को पकड़ लिया। आरोपी युवक के पास से पांच रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) मिले जिसे उसने सिवनी से ग्वालियर में बेचने आना स्वीकार किया। एसटीएफ (STF) ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।