भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश के बाद नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है| रविवार को इतवारा (Itwara) में रहने वाले कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर हुकुमचंद कुचबंदिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। नशे के कारोबारी हुकुमचंद का इतवारा इलाके में चार मंजिल मकान अवैध रूप से बनाया गया था| जिसे प्रशासन ने जमींदोज कर दिया|
रविवार सुबह पुलिस और जिला प्रशासन ने इनामी बदमाश ड्रग्स माफिया हुकुमचंद कुचबंदिया के अवैध चार मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया| कार्रवाई के समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया था| वर्तमान में हुकुमचंद कुचबंदिया फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने आठ हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है|
पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर 450 स्क्वायर फीट के 4 मंजिला मकान पर कार्रवाई करते हुए इसे धराशायी कर दिया| इसकी कीमत 1 करोड़ के आसपास आंकी गई है| यहां सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। इस इलाके में पुलिस को पहले भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते कार्रवाई के लिए पुलिस पूरे इंतजाम के साथ पहुंची| पुलिस तैनात होने के बाद प्रशासन, नगर निगम का अमला जेसीबी और अन्य मशीनरी के साथ पहुंचा और सईदिया स्कूल के पास स्थित फरार अपराधी हुकुमचंद कुचबंदिया के मकान नंबर 39 पर कार्रवाई की|