कांग्रेस का बड़ा ऐलान, इस दिन को मनाएगी बेरोजगारी दिवस के रूप में, BJP का पलटवार

OBC Reservation

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 17 सितंबर को देश भर में भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने जा रही है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न मोर्चों पर बड़ी तैयारियां की है। प्रधानमंत्री मोदी के 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो जाएंगे जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश में भी बीजेपी कार्यकर्ता सामाजिक सेवा में 70 के अंक को पर्याय मानकर सेवा कार्य आयोजित करेंगे। इसी बीच कांग्रेस(Congress) ने भी यह ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को वह बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) के जन्मदिन सेवा दिवस को कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी दिवस(Unemployment day) के रूप में मनाया जाएगा मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी(Congress MLA Kunal Chaudhary) ने कहा है कि देश भर में बीते 6 सालों में बंपर बेरोजगारी बढ़ी है। युवा लगातार रोजगार की मांग को लेकर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी को भारी मात्रा में ट्वीट कर रहे हैं, बावजूद इसके कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर अब कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi