MPPSC : उम्मीदवारों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, शासन को निर्देश, 3 जुलाई को होनी है परीक्षा

MPPSC

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी (MPPSC) ने एक बार फिर से उम्मीदवारों (Candidates) को बड़ी राहत दी है। दरअसल एमपीपीएससी के उम्मीदवार राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा (State Engineering Services Exam 2022) में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए हाईकोर्ट ने कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं MPPEB State Engineering Exam 3 जुलाई को आयोजित होनी है जबकि मध्य प्रदेश में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है।

मप्र उच्च न्यायालय (MP High court) ने राज्य सरकार से कहा कि वह अपने कर्मचारियों (Employees) को राज्य पीएससी परीक्षा (PSC Exam) में बैठने के लिए चुनाव ड्यूटी (Election duty) से मुक्त करे। यह आदेश राज्य सरकार के कर्मचारियों को एमपीपीएससी (MPPSC) की परीक्षा देने से मुक्त करने से इनकार करने वाली याचिका के जवाब में आया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi