MP: जल संसाधन विभाग में बड़ा घोटाला उजागर, सीएम शिवराज ने EOW को दिए जांच के आदेश

शिवरज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक तरफ जहां शिवराज सरकार (shivraj government) अधिकारियों की अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के नाक के नीचे ही करोड़ों के भुगतान कर लापरवाही की जा रही हैं। दरअसल ऐसा ही एक मामला अब जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) में सामने आया हैं। जल संसाधन विभाग में लापरवाही के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू (EOW) को सौंप दी है।

दरअसल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई परियोजना के लिए भुगतान के तारीखों से 3 साल पहले ही करोड़ों का भुगतान कर दिया गया है। इस मामले में 3333 करोड़ रुपए की परियोजना के बदले 877 करोड़ से अधिक का भुगतान जल संसाधन विभाग द्वारा कर दिया गया है। जबकि आरोप यह है कि कई जगह अब तक सिंचाई परियोजना के कार्य शुरू भी नहीं किए गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi