ऊना, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस शासित दो राज्यों में पुरानी पेंशन लागू होने के बाद अन्य राज्य सरकारों की टेंशन बढ गई है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) की बहाली के बाद देशभर में इसे लागू करने की मांग उठाई जा रही है। अब हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर मैदान में उतर आए है।यहां तक उन्होंने राज्य की जयराम ठाकुर सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर मानसून सत्र से पहले पुरानी पेंशन लागू नहीं की गई तो वे परिवार के साथ शिमला में मोर्चा डालेंगे और चुनाव का भी विरोध करेंगे।
पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक साथ खाते में ट्रांसफर होगी पेंशन की राशि, 73 लाख को मिलेगा लाभ
दरअसल, हरियाणा,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के बाद अब हिमाचल प्रदेश में इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। आज हिमाचल प्रदेश के ऊना और छोटी काशी मंडी में न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन (NPSA ) ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पेंशन संकल्प रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार ने पुरानी पेंशन लागू नहीं की तो कर्मचारी मानसून सत्र में परिवार के साथ शिमला में मोर्चा डालेंगे।
यह भी पढे.. हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, राज्य सरकार को दिए ये आदेश, 12 हफ्तों में होगा बकाया वेतन और अन्य भत्ते का भुगतान
इतना ही नहीं उन्होने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन काे बहाल करती है तो आने वाले चुनावों में समर्थन किया जाएगा। अगर नहीं किया तो चुनावों में विरोध का सामना करने के लिए सरकार तैयार रहे। इसका खामियाजा सरकार को चुनावों में भुगतना पड़ेगा। सरकार से उनकी कई बार वार्ता हुई हैऔर सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की अभी तक एक भी बैठक नहीं हुई है। चुनाव आचार संहिता लगने में कुछ ही दिनों को समय बचा है, इससे पहले सरकार फैसला लें वरना भाजपा को मिशन रिपीट नहीं करने दिया जाएगा।