उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री का बड़ा ऐलान, कांग्रेस में हलचल

e-tendering-scam-is-more-than-one-lack-crore-said-by-mp-minister-dr-govind-singh--

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

उपचुनाव(By election) से मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में एक बार फिर से सियासत(politics) तेज हो गई है। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष मैं बैठे बीजेपी सरकार(bjp government) प्रदेशवासियों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस(congress) भी जमीनी स्तर पर अपनी कार्यशैली को अंजाम देने की तैयारी में जुट गई है इसी बीच अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर गोविंद सिंह(Former Minister and veteran Congress leader Dr. Govind Singh) पार्टी के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह(Digvijay singh) की राह पर चल पड़े हैं। जिसके बाद अब गोविंद सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि वह चंबल(chambal) और सिंध(sindh) नदी की पैदल परिक्रमा करेंगे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस का कोई नेता पैदल परिक्रमा पर निकला है इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 2018 के चुनाव से पहले मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा पूरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने सिंधिया पर भी बड़ा बयान दिया है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News