Uttar Pradesh and Rajasthan Assembly By-Elections 2024 BJP List : देश में उप चुनावों की बयार चल रही है, भारत निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है वहीं राजनीतिक दल भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं, इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की एक सीट पर और उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की चौरासी सीट के लिए कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाया है ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है वहीं पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, भाजपा ने कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दिया है।
BJP के ये उम्मीदवार भी मैदान में
इसी तरह भाजपा ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित खैर सीट पर सुरेंद्र दिलेर की उम्मीदवार बनाया है, करहल से भाजपा उम्मीदवार होंगे अनुजेश यादव, फूलपुर से भाजपा ने दीपक पटेल को टिकट दिया है कटेहरी से धर्मराज निषाद चुनव लड़ेंगे और मझवां सीट से सुचिस्मिता मौर्या भाजपा उम्मीदवार होंगी ।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के विधानसभा उप-चुनाव 2024 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/kIVuhfKb3u
— BJP (@BJP4India) October 24, 2024