BJP नेता ने अपने ही पुलिसिंग को लेकर उठाये सवाल, DIG को ट्वीट कर बताई आपबीती

bjp

 

भोपाल।

देशव्यापी लॉकडाउन(lockdown) के बीच प्रदेश में पुलिसकर्मियों(police) के खिलाफ कई मामले सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहाँ पुलिसकर्मियों पर कई तरह के आरोप लग रहे है। वहीँ दूसरी तरफ मध्यप्रदेश(madhyapradesh) कि राजधानी से बीजेपी नेता ने अपने ही सरकार की पुलिसिंग(policing) को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही बीजेपी नेता(bjp leader) हितेश वाजपेयी(hitesh vajpayee) ने अब पुलिसकर्मियों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।

दरअसल भाजपा नेता और मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेई ने डीआईजी को लिखते हुए अपने ही सरकार की पुलिसिंग ढाचें पर सवाल उठाये हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि भदभदा में स्थित उनकी डेयरी की गाड़ी को लगातार लठैत रोक रहे है। वहीँ नाराज़ BJP नेता ने लठैतों को “कर्मवीर” बताते हुए डीआईजी को ट्वीट कर सारी घटना बताई है। उन्होंने पुलिसिंग पर आरोप लगते हुए कहा है कि पुलिस के निजी गार्ड द्वारा लगातार उनकी डेयरी की गाडी को जबरन रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार खुद वे उन कर्मवीरों से बात करने गए लेकिन उन्होंने उनके बायत करने के रवैये पर भी सवाल उठाये हैं। वहीँ उन्होंने डीआईजी से सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या उन्हें इन कर्मवीरों की वजह से अपनी डेयरी को बंद कर देना चाहिए?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News