Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

BJP नेता ने कहा- अवैध खनन बर्दाश्त नहीं, सिंधु नदी पर बने अवैध पुल तोड़े जाये

भिण्ड।

भिंड(bhind) में रेत के काले कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होने की तस्वीरों के बाद चबंल आईजी(IG), कमिश्नर(commissioner) व एसपी(SP0, कलेक्टर(Collector) का ही तबादला(transfer) देखने को मिला। वही कुछ थाना प्रभारियों व सहायक पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई देखने को मिली थी। लेकिन इसके बाद भी इस पर अब तक अंकुश नहीं लग पाया है जिको लेकर जननेता सहित प्रशासन परेशान है। पूर्व भिण्ड विधानसभा प्रत्याशी रमेश दुबे(ramesh dubey) ने कहा है कि भिण्ड जिले में अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी ही जिसके खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है। वर्तमान जनहितैषी सरकार प्रदेश में काबिज है, ऐसे में भूमाफिया, रेत माफिया और अन्य प्रकार के माफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News