राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। जिले के पचोर में निर्माणाधीन सड़क के लिए अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार सहित नगर पालिका अमले पर बीजेपी नेता ने सामूहिक रूप से पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके से तहसीलदार को जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा।
यह भी पढ़े.. Indian navy में भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख 10 फरवरी तक , जल्द करें आवेदन ..
मिली जानकारी अनुसार शिवालय रोड़ पचोर में बन रही सड़क के बीच आ रहे अतिक्रमण को तोड़ने गए तहसीलदार राजेश सोरते सहित नगर पालिका अमले पर बीजेपी नेता भगवानसिंह राजपूत ने बोतल से पेट्रोल डाल दिया । पेट्रोल की बोतल से तहसीलदार पर पेट्रोल डालने के बाद बीजेपी ने नेता ने बोतल उछालकर पूरे नपा अमले पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। मौके से तहसीलदार राजेश सोरते सहित सीएमओ पवन मिश्रा और नपा अमला जान बचाकर मौके से निकल गए।
थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि घटना के बाद सीएमओ मिश्रा की शिकायत पर पचोर थाने में शासकीय कार्य मे बाधा की धारा 326, 353 सहित, 285, 294, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।