बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद 105 विधायकों को चार्टेड प्लेन से भेजा जा रहा दिल्ली !

BJP-leader-said-legislature-must-attend-assembly-session

दिनेश यादव/भोपाल। बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म गई है। बैठक से निकलकर प्रह्लाद पटेल ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि बैठक में मुख्य रूप से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई व आपसी विचार विमर्श किया गया है। क्या वो प्रदेश में सरकार बनाने के सवाल पर उन्होने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई, वहीं सिंधिया के सवाल को भी उन्होने टाल दिया।

इस बीच बड़ी खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक को चार्टेड प्लेन से दिल्ली ले जाया जा रहा है। उनके लिये 125 सीटों का विमान बुक किया गया है और 105 विधायकों को ले जाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इन विधायकों को दिल्ली या गुड़गांव की किसी जगह एक साथ रखा जाएगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास वर्मा ट्रेवल्स की 3 वोल्वो बसें लगाई गई है जिनसे विधायकों को ले जाया जा रहा है। इनमें से कई विधायकों के पास सूटकेस भी है। माना जा रहा है कि अमित शाह , जेपी नड्डा के सामने होगी विधायकों की परेड। सूत्रों के मुताबिक सिंधिया समर्थक विधायकों को भी दिल्ली लाने का प्रयास हो रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News