भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जारी की चौथी सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, लगभग सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल

BJP

MP BJP Candidate List:  भारतीय जनता पार्टी ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। वहीं इस लिस्ट में जो देखने लायक बात है यह है कि इसमें 57 नामों में से अधिकतर नाम उन उम्मीदवारों के हैं जो वर्तमान मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री हैं। इस सूची में अटेर से अरविंद सिंह भदोरिया, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सुर्खी से गोविंद सिंह राजपूत, रहली से गोपाल भार्गव और दतिया से एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा के नाम पर मोहर लगाई है। इसके अलावा लिस्ट में गिरीश गौतम, विश्वास सारंग और शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है।

सूची के नाम इस प्रकार हैं

अटेर से अरविंद सिंह भदोरिया, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, दतिया से नरोत्तम मिश्रा, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सुर्खी से गोविंद सिंह राजपूत, रहली से गोपाल भार्गव, नरयावली से प्रदीप लारिया, सागर से शैलेंद्र जैन , खरगापुर से राहुल सिंह लोधी, मलहरा से प्रद्युमन सिंह लोधी, पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह, बघेलान से विक्रम सिंह, सिरमौर से दिव्यराज सिंह, मऊगंज से प्रदीप पटेल, देवतालाब से गिरीश गौतम, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, चुरहट से शरदेंदु तिवारी, जयसिंह नगर से मनीष सिंह, जैतपुर से जयसिंह मरावी, अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह, मानपुर से मीना सिंह मांडवे, विजय राघवगढ़ से संजय सत्येंद्र पाठक, मुड़वारा से संदीप जायसवाल, पाटन से अजय विश्नोई, जबलपुर छावनी से अशोक रोहणी, पनागर से सुशील कुमार तिवारी, परसवाड़ा से रामकिशोर कांवरे, सिवनी से दिनेश राय, आमला से योगेश पंडाग्रे, हरदा से कमल पटेल, सोहागपुर से विजयपाल सिंह, सांची से प्रभु राम चौधरी, सिलवानी से रामपाल सिंह, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, बैरसिया से विष्णु खत्री, नरेला से विश्वास सारंग, गोविंदपुर से कृष्णा गौर, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, इछावर से करण सिंह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय, देवास से गायत्री राजे पवांर, हाट पिपल्लया से मनोज चौधरी, खातेगांव से आशीष गोविंद शर्मा, हरसूद से विजय शाह, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, बदनावर से राजवर्धन सिंह दतीगांव, इंदौर 2 से रमेश मेंदोला, इंदौर 4 से मालिनी गौड़, सांवेर से तुलसी सिलावट, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, रतलाम शहर से चैतन्य काश्यप, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया, मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा, सावसरा से हरदीप सिंह डंग, और जावद से ओमप्रकाश सखलेचा को टिकट मिला है।

आपको बता दें बीजेपी अब तक पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 39 और तीसरी सूची में एक उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली सूची में मुख्यतः जो उम्मीदवार घोषित किए गए थे वह 2018 में हारे हुए उम्मीदवार थे। तीसरी सूची में केवल एक नाम शामिल किया गया था। वहीं अब इस चौथी सूची में लगभग सभी केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष के नाम सहित जीते हुए उम्मीदवारों के नाम है। इस लिस्ट से बीजेपी ने कहीं ना कहीं यह साफ तौर पर जाहिर किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और 2018 में हुई गलतियों को फिर से दोहराना नहीं चाहती है।

भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जारी की चौथी सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, लगभग सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल

भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जारी की चौथी सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, लगभग सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल

भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जारी की चौथी सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, लगभग सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल

भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जारी की चौथी सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, लगभग सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल

मध्य प्रदेश के अलावा भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी प्रत्याशियों की सूची जारी की है। राजस्थान में बीजेपी ने कल 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में कल 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को राजनंदगांव से मैदान मे उतारा है, वही अभी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का पहली लिस्ट में नाम नहीं देखा गया है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” url=”https://x.com/mpbreakingnews/status/1711343374220042539?s=20″ /]

[wp-embedder-pack url=”https://x.com/mpbreakingnews/status/1711343902907867578?s=20″ width=”100%” height=”400px” download-text=”” download=”all”][/wp-embedder-pack]

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News