भाजपा युवा मोर्चा ने जलाया उद्धव ठाकरे का पुतला, बोले- यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता

Kashish Trivedi
Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता की परम्परा हमारे देश में रही है, लेकिन महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की कुचक्र की सरकार ने बहन कंगना राणावत के साथ जो दुर्वव्यहार किया है, वह सत्य को कुचलने का प्रयास है। उसका जिला उपाध्यक्ष सुदीप प्रजापति के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीहोर के द्वारा विरोध किया गया। जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया है और विरोध जताते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे की सरकार के द्वारा जो गुण्डागर्दी की जा रही है, लोकतंत्र के खिलाफ है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हुए उद्धव ठाकरे से इस्तीफा देने की मांग करते हैं।

साथ ही हमारे देश की रक्षा करने वाले नौसेना के रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी के साथ उद्धव ठाकरे सरकार के गुण्डों द्वारा बेहरहमी से पिटा गया है, उस कृत्य की भी घोर निन्दा करते हैं एवं देश के चौथे स्तम्भ कहलाने वाले रिपब्लिक भारत के पत्रकार साथी जो कि पब्लिक की आवाज को बुलन्द कर रहे थे और न्याय का साथ दे रहे थे, उनको उद्धव ठाक रे के इसारे पर पुलिस द्वारा जबरिया गिरफ्तार कर लिया है उसका भी विरोध करते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं में प्रदेश कार्य समिति सदस्य ईशान मुन्ना शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील परमार, जिला मंत्री सुदीप प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राजपूत, नगर मण्डल प्रक्ता हर्ष ताम्रकार, नट्टु राठौर, समीर नानू सेन, सुमित कन्नोजिया, जितेन्द्र यादव, आनन्द पाठक, प्रिंस राठौर छोटे, मंयक राठौर, मनीष केलवाल, आयूष राठौर, नरेन्द्र मेवाड़ा, नैतिक राय, शुभम धाकड़, हर्षित त्यागी, हर्ष राजपूत, पियुष खनकर, जितेन्द्र मालवीय, तरुण चौरसिया, राज खरे, पवन कुशवाह, अभय त्यागी, आयूष मेवाड़ा, आशीष वर्मा, संजय परमार, शुभम, विक्की भावसार, सागर सोनी, शेरु यादव, नीरज राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News