Tue, Dec 23, 2025

सीहोर में पलटी भोपाल से इंदौर आ रही बस, कई लोग घायल, 5 गंभीर को हमीदिया में किया रेफर

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
सीहोर में पलटी भोपाल से इंदौर आ रही बस, कई लोग घायल, 5 गंभीर को हमीदिया में किया रेफर

इंदौर : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के सीहोर (sehore) में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां भोपाल से इंदौर (Bhopal To Indore Bus) आ रही एक बस पलट (Accident) गई जिसके चलते कई लोग घायल हो गए है। वहीं एक कि हालत गंभीर है जिसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीहोर में चौपाल सागर के पास ये बस हादसा हुआ है। घायलों में से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन सभी यात्रियों को भोपाल रेफेर कर दिया गया है।

Must Read : Indori Zayka : इंदौर की इस फेमस जगह पर जरूर लें भुट्टे की कचौरी मजा, नहीं भूल पाएंगे स्वाद

bhopal to indore

बताया जा रहा है कि भोपाल से इंदौर की तरफ आ रही स्लीपर कोच बस केए-01 एई 2769 सीहोर के सोया चौपाल के पास पलट गई। ये बस हाईवे पर आई एक भैंस को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई। इस बस में कुल 25 से 30 लोगों के सवार होने की खबर बताई जा रही है। जिसमें से 13 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। ये हादसा होने के बाद तुरंत एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर यात्रियों को अस्पताल लेकर रवाना हुई। इन यात्रियों को भोपाल के हमीदिया में रेफेर किया गया है।

indore

इसके अलावा 8 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका अभी उपचार किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि घायलों की सूची में हिमांशु 29 वर्ष मंडला, पूजा पिता बकुल, 22 वर्ष भोपाल, लीला पति कैलाश उम्र 56 वर्ष अहमदाबाद, शमा अंसारी 46 वर्ष निवासी इंदौर, आनंद 27 वर्ष, प्रकाशचंद्र 40 वर्ष निवासी बेगमगंज रायसेन, नारायण 41 वर्ष निवासी बैरागढ़, राधेश्याम पिता रामचंद्र 54 वर्ष शाजापुर, दिनेश गौतम पिता बनवारीलाल उम्र 61 निवासी लांबाखेड़ा भोपाल के साथ दूसरे लोग शामिल है। इनमें से जिन 5 को हमीदिया रेफेर किया गया है वो पूजा पिता बकुल, महेश पिता सुखराम उम्र 40 साल रायसेन, आनंद 27 वर्ष, प्रकाश चंद्र, दिनेश गौतम है।