By-Election: कमलनाथ का बड़ा सवाल- ग्वालियर के लिए सिंधिया परिवार ने क्या किया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में जैसे-जैसे उपचुनाव(By-election) की तारीखों के घोषणा का वक़्त करीब आ रहा है। वैसे वैसे राजनीतिक हलचल और तेज होती जा रही है। एक तरफ बीजेपी(BJP) जहां जमीनी स्तर पर मतदाताओं को साधने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ पीसीसी चीफ कमलनाथ(PCC Chief Kamalnath) अपने 15 महीने के काम से जनता को अवगत कराने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने कार्य को लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। इसी बीच एक साक्षात्कार में आज मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर खुलकर बोल रहे थे। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के वोटर समझदार हो गए हैं। भले ही वह राजनीतिक वाद-विवाद में ना पड़े किंतु वो समझ रहे कि ये सरकार बोली की सरकार है। वहीँ कमलनाथ ने ये भी कहा कि दलीले देने वाले बताएं आज से पहले जो ग्वालियर का इतना नाम, इतनी पहचान थी। आज अचानक से ग्वालियर इतना पिछड़ क्यों गया। सिंधिया परिवार ने ग्वालियर के लिए क्या किया है।

दरअसल कमलनाथ ने कहा कि पिछले कई सालों में चुनाव का एवं राजनीति का स्तर बदला है। युवा राजनीति में दिलचस्पी लेने लगा है चीजों को भली-भांति समझने लगा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से सरकार गिराई गई। क्या बाबा साहब ने कभी सोचा होगा कि अपने देश में ऐसे अनैतिक राजनीति से होगी।कमलनाथ ने कहा कि क्या किसानो को मुआवजा देना मेरी गलती थी। रोजगार के नए मौके बने थे क्या यह मेरी गलती थी। बिजली राहत दी क्या ये गलती थी हमारी सरकार की या इन्वेस्टमेंट आएं हमारी सरकार में ये मेरी गलती थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi