MP उपचुनाव 2020: बागियों को लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, कही ये बात

Kashish Trivedi
Updated on -
byelection

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव(byelection) से पहले एक बार फिर बागियों को लेकर कांग्रेस के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं। तभी तो बागियों को लेकर कांग्रेस(congress) ने अब हाईकोर्ट(highcourt) का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस के 25 बागी विधायक जो कांग्रेस का हाथ छोड बीजेपी के हो गए। उनको लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर की है।

कांग्रेस ने 25 बागियों से उपचुनाव(byelection) में होने वाली खर्च राशी की वसूली को लेकर हाई कोर्ट(highcourt) में याचिका लगाई है। कांग्रेस(congress) का कहना है कि यह 25 बागी विधायक पहले से ही कांग्रेस से चुनाव जीतकर विधायक थे। लेकिन इन्होने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की और अब फिर विधायकी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जब उन्हे विधायक ही रहना था तो विधायकी छोडी क्यों।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi