उपचुनाव: पूर्व सांसद-पूर्व मंत्री के भतीजे में हो सकता है मुकाबला, युवा नेता ने भी ठोंकी ताल

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते भले ही उपचुनाव(by election) टल रहे हो लेकिन पार्टियों में राय शुमारी का दौर जारी है। हालांकि किस सीट से कौन सा उम्मीदवार मैदान में होगा ये तय नहीं है लेकिन दावेदारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी। कुछ दावेदार कोरोना में लोगों की मदद कर एक पंथ दो काज भी कर रहे हैं। ये तय माना जा रहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) की 16 में 15 सीटों पर भाजपा(bjp) उन पूर्व विधायकों(former mls) को टिकट देगी जो सिंधिया(jyotiraditya scindia) के साथ कांग्रेस (congress) छोड़कर आये हैं लेकिन जौरा में ऐसा नहीं है। ये सीट कांग्रेस विधायक(Congress MLA) के निधन से खाली हुई है। यहाँ मुकाबला रोचक होगा। कांग्रेस का एक धड़ा सेम्पेथी वोट के सहारे पूर्व विधायक के परिवार को टिकट देकर ये सीट जीतना चाहती है तो वहीं कुछ लोग इसके विरोध में हैं। उधर इसी बीच कमलनाथ सरकार(kamalnath sarakar) के एक पूर्व मंत्री के भतीजे ने इस सीट से तैयारी शुरू कर दी है। वे 100 गाँव के दौरे भी कर चुके हैं। उधर भाजपा यहाँ से अपने पूर्व सांसद को टिकट दे सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News