इमरती को ‘आइटम’ कहकर चौतरफा घिरे कमलनाथ, बीजेपी ने की सार्वजनिक माफ़ी की मांग

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में जारी उपचुनाव (Byelection) की जंग में विवादित बयानों की बौछार तेज हो गई है| मंच से नेता अपने भाषण से एक दूसरे पर निजी हमले बोल रहे हैं, ऐसे में उनकी जुबान भी फिसल रही है| कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर जमकर मचे बवाल के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) काे आइटम कहकर संबोधित किया। इसको लेकर भाजपा (BJP) आक्रामक हो गई और कमलनाथ से सार्वजनिक माफ़ी की मांग की जा रही है|

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में मंच से इमरती देवी काे आइटम कहा, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा ने उन्हें चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) ने ट्वीट कर कहा कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News