गरीबों को घटिया चावल बांटने का मामला, जिला प्रबंधक सस्पेंड, मिलर्स के खिलाफ FIR

भोपाल/बालाघाट, सुनील कोरे| बालाघाट और मंडला (Balaghat and Mandla) में गरीबों को घटिया चावल बांटने के मामले में सरकार (Government) ने बड़ी कार्यवाही की है| चावल (RICE) की गुणवत्ता कार्य के लिए जिम्मेवार गुणवत्ता नियंत्रकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं वहीं बालाघाट के जिला प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। संबंधित मिलर्स के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, बालाघाट और मंडला के आदिवासी बाहुल जिलों में गोदामों में भरा घटिया चावल बांटने का मामला सामने आया है| लगातार मिल रही शिकायत के बाद केंद्र की टीम ने चावलों का परीक्षण किया था| जिसके बाद चावलों की गुणवत्ता जांच की गई| इसमें पाया गया कि जो चावल गरीबों को बांटा गया वह जानवरों को खिलाने लायक था|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News