MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 11 का दुखद निधन

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 11 का दुखद निधन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट तमिलनाडु से बड़ी खबर मिल रही है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Gen. Bipin Rawat) का निधन हो गया है। बुधवार को दोपहर में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश (Chopper crash) हो गया था, जिसमें रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika rawat) समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। हादसे में विपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों की मौत हो गई है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था वही उनके परिवार के कई पीढ़ियों ने सेना में अपनी सेवाएं दी हैं बिपिन रावत ने शिमला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, छत्रसाल से अपनी शिक्षा पूरी की थी। 1978 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से 11वीं गोरखा राइफल की 5वी बटालियन में नियुक्त किया गया था।

विपिन रावत को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें उत्तम युद्ध सेवा मेडल सहित अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल आदि सम्मानों से भी नवाजा गया है। वही उन्हें स्वॉड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया था।

Read More : BJP विधायक के गनमैन की करतूत, महिला को सरेआम जड़ा थप्पड़, Video Viral

वही बिपिन रावत के परिवार में उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा उनकी दो बेटियां थी। मधुलिका रावत भी आर्मी वेलफेयर से जुड़ी थी। इसके अलावा वह आर्मी विमेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थीं। इधर तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS Gen बिपिन रावत समेत अन्य लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

बता दें कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। जिनमें 13 की मौत हुई है। वही एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है। इससे पहले 6:30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री सीसीएस की बैठक कर रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के नए दरबार हॉल उद्घाटन समारोह में शामिल होने जाने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दौरा रद्द कर दिया है।

वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे की जानकारी पीएम मोदी (PM Modi) को दी है। इसके बाद पीएम ने आपात बैठक बुलाई है। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला।