इंदौर।आकाश धोलपुरे
दो साल पहले मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा शुरू हुई भू माफियाओं पर शिकंजे की कार्रवाही लगातार जारी है इस क्रम में इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमे 15 से ज्यादा जमीन से जुड़े मामलों में लंबे समय से फ़रार भू माफ़िया चंपू अजमेरा इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आगया है
गौरतलब है कि इंदौर में ज़मीनों के 15 से भी ज़्यादा ज़्यादा प्रकरणों में फ़रार भू माफ़िया चंपू अजमेरा को इंदौर की क्राईम ब्रॉंच पुलिस ने नेपाल से धर दबोचा है.. पुलिस को चंपू की लंबे समय स्व तलाश थी इस बीच इंदौर पुलिस और प्रशासन ने चंपू के कई ठिकानों को ज़मीदोज़ भी किया था लेकिन अपने इंटेलिजेंस नेटवर्क की रिपोर्ट के बाद चंपू को नेपाल से गिरफ्तार कर लिटा गया है पुलिस ने चंपू के पास से वकः कार और कुछ केश भी जप्त किया है ,लंबे समय से भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा पुलिस की गिरफ्त से दूर था जिसके चलते जनवरी में उसकी तलाश में पुलिस ने उसके घर में दबिश दी थी। उसके नहीं मिलने पर उसकी पत्नी योगिता को हिरासत में लेकर पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। योगिता चंपू की कंपनी के बोर्ड में शामिल है। बहरहाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसके बाद कई जमीन से जुड़े मामलों में बड़े खुलासे हो सकते है पुलिस जल्दी ही चंपू को लेकर इंदौर पहुचेगी।
इंदौर के भू माफियाओं की सूची
चंपू अजमेरा- कॉलोनी काटने में गड़बड़ी।
चिराग शाह- प्लॉट बेचने में हेराफेरी।
बब्बू और छब्बू- कई गंभीर प्रकरण दर्ज।
दीपक मद्दा- कई विवादित मामलों में नाम।
राजू गाइड- लिस्टेड गुंडा, 30 अपराध।
बॉबी छाबड़ा- जमीन की हेराफेरी।
हेमंत यादव- अवैध वसूली व धमकाना।
अरुण डागरिया- जमीन के घपले।
निखिल कोठारी- जीतू सोनी का साथी।
ओम प्रकाश सलूजा- अवैध निर्माण।
विनोद कालरा- अवैध निर्माण किए।
मुख्तियार- कुख्यात गुंडा, कई अपराध।