Mid-Day-Meal: मेन्यू में बदलाव, हितग्राही बच्चें होंगे लाभान्वित

MP Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शासकीय स्कूल (government school) के बच्चों के मध्याह्न भोजन (mid-day-meal) को और पौष्टिक बनाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नए साल के साथ ही अब मध्याह्न भोजन के मेन्यू (menu) में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही इन बदली हुई सामग्रियों का लाभ शासकीय स्कूल के हितग्राही बच्चों को होगा।

दरअसल नए साल में सरकारी स्कूल के बच्चों के मध्याह्न भोजन कि सामग्रियों में बदलाव किया जाएगा। जिले में प्राइमरी व मिडिल स्कूल (primary and middle school) के बच्चों के लिए गेहूं और चावल के साथ तुअर की दाल और सोयाबीन तेल भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर सामग्रियां पहुंचा दी गई है। जिसे जल्द ही हितग्राही बच्चों को वितरित किया जाने लगेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi