छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। छिंदवाड़ा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना (Chhindwada Road accident) में एक ASI और एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जारी बेकाबू कार ने पुलिसवालों (Policemen) को टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी। वही ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात यह घटना घटी है जहां सर्किट हाउस के पास तिहारी पर इस घटना में एएसआई और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आए जिसमें कार बहुत तेजी से पुलिस नाके को तोड़ते हुए आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस का कहना है कि सोमवार देर रात कुछ युवक UP 16 BY 6632 में सवार होकर शादी से लौट रहे थे।
गूगल क्रोम एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएँ सावधान: सरकार ने जारी की चेतावनी
इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने कार पर से अपना कंट्रोल खो दिया। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ गई। वही स्टेरिंग लॉक होने की वजह से बेकाबू कार बिना रुके दुकान में घुस गए। जिसके बाद इस घटना की चपेट में आने से आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी और एएसआई किशोर कुमार उईके गंभीर रूप से घायल हो गए।
वह इस घटना के बाद पुलिस ने छिंदवाड़ा के पास आने वाले 24 वर्षीय नावेद, 34 वर्षीय साजिद, 38 वर्षीय जफर और दानिश को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी शादी से लौट रहे थे और इस दौरान कार पर से अपना नियंत्रण खोने के कारण इस घटना में दोषी पाए गए हैं। वही इन चारों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।