Tue, Dec 30, 2025

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर मुख्यमंत्री ने लगाया विराम, कही ये बड़ी बात

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर मुख्यमंत्री ने लगाया विराम, कही ये बड़ी बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  उपचुनावों में जीते के बाद पूर्ण बहुमत के सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों को ख़ारिज करते हुए उसपर विराम लगा दिया।  मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तिथि तय नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार में किस किस को जगह मिलेगी और किसको मायूसी मिलेगी, इस पर चर्चाओं का बाजार उपचुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद से ही  गर्म है, इसी के साथ मंत्रिमंडल विस्तार की तिथियों को लेकर भी चर्चाएं मीडिया में शुरू हो गई। उधर पिछले दिनों सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद अटकलों को और हवा मिली। लेकिन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया  से बात करते हुए कहा कि जब विस्तार होगा तो अटकलें शांत हो जाएँगी, अभी तिथि तय नहीं हुई है। उनके इस बयान के बाद फिलहाल अटकलों पर विराम लग गया है।  गौरतलब है कि पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में 8  दिसंबर को शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की बात सामने आई थी।