नए विमान से परिवार समेत तिरुपति बालाजी पहुंचे सीएम शिवराज, कल करेंगे दर्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने नए विमान (Plan) से सोमवार (Monday) को पहली बार उड़ान भरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) नए विमान से सोमवार देर शाम परिवार (Family) सहित तिरुपति (Tripathi) के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे हैदराबाद (Hydrabad) पहुंचे। जहां शमशाबाद (Shamshabad) में ग्राम मुचीनतल स्थित श्री चिन्ना जीयर स्वामी आश्रम में रुके। यहां सीएम शिवराज स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए और रात्रि विश्राम किया।

कल करेंगे भगवान बालाजी के दर्शन
इसके बाद सीएम शिवराज ने तिरुपति के लिए उड़ान भरी। बुधवार को वे तिरुपति बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) में भगवान वेंकटेश के दर्शन करेंगे। फिलहाल सीएम परिवार समेत तिरूपति के रेस्ट हाउस (Rest House) में रुके हैं। उनके साथ पत्नी साधना सिंह (Wife Sadhana Singh) और उनके दोनों बेटे भी मौजूद हैं। सीएम शिवराज हर साल तिरुपति में भगवान वेंकटेश के दर्शन करने जाते हैं।

यह है प्लेन की खासियत
मध्य प्रदेश सरकार ने 60 करोड़ रुपये की कीमत से नया विमान एयरकिंग बी-250 खरीदा है। ये विमान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह प्लेन दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद माना जाता है। किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है। ये मीडियम रेंज होने के कारण, किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है। प्लेन डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टमट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है। इसमें ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम। किंग एयर 250 इंटीरियर और सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है, जिन्हें आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है। इसके अंदर की बनावट ऐसी है, जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News