MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को CM शिवराज ने दिखाई हरी झंडी, अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की घोषणा

Published:
शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को CM शिवराज ने दिखाई हरी झंडी, अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की घोषणा
Shahdol News: साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अलग अलग जिलों को सौगातें दी जारी है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल की जनता को एक नई सौगात दी है। शहडोल में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने एक सहभागिता कार्यक्रम में शिरकत किया। जहां उन्होंने शहडोल – नागपुर के मध्य चलने वाली शहडोल एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे आम जनता को तो फायदा मिलेगा साथ ही इलाके के विकास को गति भी प्रदान होगी।

 

ट्रेन चलने से लोगों में उत्साह

शहडोल से नागपुर के बीच ट्रेन चलने से लोगों में उत्साह देखने को मिला। इस बीच ट्रेन में यात्रा करने आए यात्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लम्बे समय से चली आ रही है इस मांग के पूरा होने पर जनता को बधाई दिया। वहीं ट्रेन चलने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज की उपस्थिती होने कारण लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

शहडोल में बनेगा अत्याधुनिक एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान शहडोल की जनता के बीच बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि शहडोल में एक अत्याधुनिक एटरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहडोल ने जब जो कहा है उसे पूरी ईमानदारी से करने का प्रयास किया है।

 

विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का होगा निर्माण

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहडोल के लोगों ने जो सपना देखा था वो सपना आज पूरो हो रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ने शहडोल नागपुर के बीच चलने वाली शहडोल एक्सप्रेस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में विश्वस्तरीय 80 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। वहीं 47 रेलवे स्टेशनों पर एक जिला एक उत्पाद के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।