सीएम शिवराज ने किया सागर की श्री बाई का सम्मान, कहा- आप हैं असली हीरो!

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा आज महिला सुरक्षा (Women Safety) को लेकर जन जागरूकता अभियान (Public awareness campaign) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा सागर (sagar) की रहने वाली श्री बाई (Shree Bai) का सम्मान (honoured) किया गया। श्री बाई द्वारा सागर में 27 सितंबर को गैंगरेप पीड़िता (Gang Rape Victim) को हैवानों से बचाया गया था, जिसका सम्मान सीएम शिवराज द्वारा किया गया। साथ ही ‘सम्मान’ पुस्तिका का विमोचन भी  किया गया।

सीएम शिवराज ने किया सागर की श्री बाई का सम्मान, कहा- आप हैं असली हीरो!


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।