सीएम शिवराज की राज्यपाल से मुलाकात, कैबिनेट विस्तार को लेकर कही यह बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव के बाद से ही चल रही कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (AnandiBen Patel) से मुलाकात की। कैबिनेट से धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम-2020 को अध्यादेश के माध्यम से लागू करने की मंजूरी के बाद सीएम ने राज्यपाल से धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के अध्यादेश समेत अन्य अध्यादेशों को लेकर चर्चा की।

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि जब भी कैबिनेट का विस्तार होगा सबसे पहले मीडिया को ही बताएँगे| उपचुनाव के बाद से ही सियासी गलियारों में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही है| राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो बार सीएम से मिल चुके हैं| हालाँकि वो कह चुके हैं, कि मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला स्वयं मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान को लेना है| लेकिन अब तक कैबिनेट विस्तार को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है| मंत्री बनने का इन्तजार कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता और चुनाव जीतकर आये सिंधिया समर्थकों का इन्तजार और बढ़ गया है| अब इस पर निर्णय नए साल में ही हो पायेगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News