विदिशा, डेस्क रेपोर्ट। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को देर रात अचानक विदिशा दौरे पर पहुंचे। यहां वह अपनी पत्नी साधाना सिंह के साथ मुखर्जी निगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम पहुंचे। यहां तीन बेटियों की शादी की तैयारियां हो रही थी, जिसमें सीएम शिवराज अपनी पत्नी संग शामिल होने पहुंचे थे। सीएम ने बताया कि इन तीनों बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी उन्होंने आश्रम को दी थी। वहीं आज वे तीनों बेटियों का कन्यादान करेंगे।
ये भी पढ़ें- खूब लड़ी मर्दानी! रेत के खेल मे खेत रही Lady Singham महिला अधिकारी
तीन बेटियों की शादी की तैयारियां सीएम की पत्नी साधना सिंह ने करवाई। उन्हीं तैयारियों का जायजा लेने सीएम खुद अपनी पत्नी के साथ सुंदर सेवा आश्रम पहुंचे। उनहोंने तीनों बेटियों को आशीर्वाद दिया। सीएम शिवराज ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी ने शादी की तैयारियां पहले कर ली हैं। अब खुशी का मौका है। 15 जुलाई को शादी है, वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर तीनों का कन्यादान करेंगे।
ये भी पढ़ें- PM Kisan Scheme: किसानों के लिए राहत भरी खबर, 6000 की जगह मिलेंगे साल के 36 हजार रुपए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 1998 में वह इन तीनों बेटियों को अपने साथ लाए थे। उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी विदिशा के मुखर्जी नगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम को दी थी, तब से ही तीनों यहीं रह रही हैं। 1998 में तीनों करीब ढाई साल की थीं। तीनों ही बेटियां बड़ी हो गईं। 15 जुलाई को उनकी शादियां संपन्न होंगी।