Wed, Dec 24, 2025

मीडियाकर्मियों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, कोरोना का इलाज कराएगी सरकार

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
मीडियाकर्मियों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, कोरोना का इलाज कराएगी सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब सभी पत्रकारों (Journalist) व उनके परिवार का कोरोना (corona) का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी। पत्रकारों के हित में  महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा गया है कि प्रदेश के समस्त मीडियाकर्मियों के लिए कोरोना का इलाज सरकार कराएगी। इनमें मीडिया के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्य, अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकार शामिल होंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली काटने पर बवाल, कांग्रेस ने उठाये सवाल तो बीजेपी ने दिया ये जबाव

प्रदेश सरकार की इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को शामिल किया जाएगा। इसी के साथ मीडियाकर्मियों के परिवार में अगर किसी को कोरोना होता है तो उनका इलाज भी सरकार कराएगी। सीएम ने कहा कि सभी मीडिया के साथी कोरोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे हैं इसलिए सरकार उनका हर कदम पर साथ देगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिए पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है। साथ ही पत्रकार कल्याण योजना द्वारा भी सहायता दी जा रही है। शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है।