MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

अब यूपी माफिया, अपराध और अराजकता मुक्त बोले योगी, बेटी सुरक्षा पर दिया जीरो टॉलरेंस का दिया संदेश, कहा यूपी में अब विश्वास और विकास का माहौल

Written by:Banshika Sharma
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास मॉडल पर खुलकर बात की। उन्होंने 2027 के चुनावों से पहले स्पष्ट किया कि प्रदेश में माफिया राज का अंत हो चुका है और बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का फैसला चौराहे पर होगा।
अब यूपी माफिया, अपराध और अराजकता मुक्त बोले योगी, बेटी सुरक्षा पर दिया जीरो टॉलरेंस का दिया संदेश, कहा यूपी में अब विश्वास और विकास का माहौल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की बदलती तस्वीर पेश की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 2017 से पहले जिस उत्तर प्रदेश की पहचान माफिया और गुंडाराज से होती थी, आज वहां कानून का राज स्थापित हो चुका है। मुख्यमंत्री का यह संबोधन केवल एक भाषण नहीं, बल्कि 2027 के राजनीतिक परिदृश्य से पहले एक स्पष्ट संदेश था कि अपराध और अराजकता के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराते हुए कहा कि जो लोग व्यवस्था पर बोझ बन चुके हैं, उन्हें धरती और कानून दोनों से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अगर किसी ने बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की, तो उसका अंजाम चौराहे पर तय किया जाएगा। यह बयान उस प्रशासनिक सख्ती का परिचायक है, जिसने प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।

माफिया राज से ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ तक

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बदलती पहचान का जिक्र करते हुए कहा कि कभी यूपी में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का बोलबाला था। आज उसी प्रदेश की पहचान ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) से हो रही है। उन्होंने कहा कि माफिया जिस भाषा को समझता है, सरकार ने उसी भाषा में उसे जवाब दिया है।

“जो लोग धरती पर अपराधों का बोझ डाल रहे हैं, उन्हें इस बोझ से मुक्ति देने का काम सरकार और पुलिस कर रही है। जनता को न्याय सिर्फ मिलना नहीं चाहिए, बल्कि न्याय होता हुआ दिखना और महसूस भी होना चाहिए।” — योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि अब जनता के खिलाफ काम करने वालों को न तो कोई संरक्षण मिलता है और न ही कोई राजनीतिक ढाल। सरकार की नीति स्पष्ट है—जो जनता के खिलाफ खड़ा होगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

अवैध कब्जों से मुक्त जमीन पर गरीबों के आशियाने

माफिया के खिलाफ कार्रवाई के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया गया कि सरकार ने अवैध कब्जों से हजारों करोड़ रुपये की सरकारी जमीन मुक्त कराई है। अब इन जमीनों का उपयोग गरीबों के आवास बनाने और विकासात्मक परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों से अपने घर का इंतजार कर रहे साढ़े तीन लाख बायर्स को उनका हक दिलाकर सरकार ने भरोसे की नई मिसाल पेश की है।

इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में लंबी छलांग

2017 से 2025 के बीच हुए बदलावों पर प्रकाश डालते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी, तब प्रदेश में महज डेढ़ एक्सप्रेसवे था। आज देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क का 55 प्रतिशत हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश में है। हवाई कनेक्टिविटी में भी भारी सुधार हुआ है। 2017 में जहां केवल 2 एयरपोर्ट संचालित थे, वहीं आज 16 एयरपोर्ट पूरी तरह काम कर रहे हैं। मेट्रो, रैपिड रेल और स्मार्ट सिटी मिशन के साथ यूपी देश के ‘ग्रोथ इंजन’ के रूप में उभर रहा है।

महिला सुरक्षा और स्वावलंबन

महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या बढ़कर 44 हजार हो गई है। ‘मिशन शक्ति’ और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई और शादी तक, सरकार की योजनाएं हर कदम पर उसके साथ खड़ी हैं।

मुख्यमंत्री ने निष्कर्ष में कहा कि आज का उत्तर प्रदेश भय-मुक्त और माफिया-मुक्त है। यहां अब डर का नहीं, बल्कि विकास और विश्वास का वातावरण है। अगले तीन वर्षों में प्रदेश में शहरीकरण को 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, जो एक सुरक्षित और विकसित समाज की ओर बढ़ते कदमों का प्रमाण है।