सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल कलेक्टर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(madhya pradesh) की राजधानी में लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। वहीं अवैध(illegal) तरीके से सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य जारी है। जिसको देखते हुए राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया(Avinash Lavania) ने यह निर्देश दिए हैं कि सरकारी जमीन पर कोई भी निर्माण कार्य हो रहा हो तो उसे तत्काल रोके। उन्होंने कहा है कि कि अगर तहसीलदार के क्षेत्र में अतिक्रमण होता है तो तहसीलदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल शुक्रवार को राजधानी भोपाल के अतिक्रमण क्षेत्र को लेकर बैठक करते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि अतिक्रमण की रिपोर्ट क्षेत्र के एसडीएम(SDM) को देना होगा। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट बनाएं। कलेक्टर अविनाश लवानिया(Avinash Lavania) ने कहा कि हाल ही में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबे तोड़े गए हैं। उन्होंने तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं क्षेत्रों पर नजर बनाए रखें और अतिक्रमण को फौरन हटाया जाए। साथ ही एसडीएम को निर्देश देते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि इस मुद्दे पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi