Collector ने क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया फैसला, किराना बाज़ार खोलने का दिया आदेश

मुरैना।संजय दीक्षित

कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने क्रायसिस मैनेजमेंट की सदस्यों की सहमति से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सोमवार को बैठक में किराने की दुकान खोलने का निर्णय लिया है।उन्होंने बताया कि संपूर्ण बाजार बंद किये गये थे। उस समय कोविड रेश्यो 11℅ था। 21 दिन के बाद आज कोविड रेश्यो 7.43 पर आ गया है। इसमें लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। त्यौहारों को देखते हुये मंगलवार से किराना बाजार सशर्त 9 से 4 बजे तक खोले जा सकेंगे। बाजार खुलने के समय तक किसी प्रकार का कोई भी वाहन बाजार में प्रवेश नहीं करेगा। किराना बाजार खोलने की अनुमति मंगलवार से शनिवार तक ही रहेगी।अगर रेश्यो में कमी आती है तो अन्य बाजार खोलने पर विचार किया जायेगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News