Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

स्कूल खोले जाने को लेकर आयोग ने शिक्षा विभाग को जारी किया एसओपी, की सिफारिश

school winter vacation

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना(corona) संक्रमण काल के बीच प्रदेश में एक बार फिर स्कूल खोले(school open) जाने की बात हो रही है। अन्य प्रदेशों ने इसके लिए गाइडलाइन(guideline) भी जारी कर दिया। वहीं मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में पहली से आठवीं कक्षा तक की संचालन से पूर्व बाल आयोग(commission) ने स्कूल शिक्षा विभाग(School Education Department) को पत्र जारी किया है। बाल आयोग में आठवीं तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए एसओपी(SOP )जारी करते हुए कक्षा ना लगाने की सिफारिश की है।

दरअसल बाल आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते मामले की संख्या का हवाला दिया है। आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि जिस तरह से प्रदेश में लगातार नए के सामने आ रहे हैं। ऐसे में पहली से आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं ना लगाया जाए। वही आयोग का यह भी कहना है कि केवल बोर्ड एग्जाम वाली कक्षाएं संचालित की जाए। जिससे संक्रमण ना फैले।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi