चार महीने चक्कर लगाने के बाद दर्ज हुई रिटायर्ड दरोगा की शिकायत, ये था मामला

एसपी

ग्वालियर,अतुल सक्सेना। पुलिस (Police) समाज की सेवा के लिए है और उनकी समस्याओं का निराकरण (Resolving problems) करना और मुजरिम को पकड़ कर उसे सजा दिलाना पुलिस की ड्यूटी है, लेकिन जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें एक दरोगा की ही शिकायत पुलिस विभाग द्वारा 4 महीने तक नहीं लिखी गई। गौरतलब है कि 1 दिन भी नहीं गुजरा होगा जब रिटायर्ड दरोगा (Retired Inspector) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं गए, लेकिन उनको सिर्फ जांच का हवाला दिया जा रहा था पर उनकी शिकायत पुलिस विभाग (Police Depatartment) द्वारा टाल दी जा रही थी। अपनी शिकायत लेकर रिटायर्ड दरोगा एसपी ऑफिस लेकर अन्य कई अफसरों के दफ्तर पहुंचे पर उनकी सुध किसी ने नहीं ली।

दरअसल, 3 साल पहले रिटायर हुए दरोगा की 10 सितंबर को असामाजिक तत्वों द्वारा कार में आग लगा दी गई थी। इस घटना को 4 महीने बीत गए लेकिन अब जाकर एफआईआर दर्ज हुई है। इस पूरे मामले में विभाग सवालों के घेरे में है कि अगर रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है तो आम इंसान की पुलिस विभाग क्या ही सुनती होगी। वहीं रिटायर्ड दरोगा का कहना है कि पूरी जिंदगी जिस विभाग में काम करके निकाल दी, वहां ऐसा व्यवहार होना बुरा लगता है। इन 4 महीनों में एक बार भी पुलिस उनके घर नहीं आई।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।