MP में Delta plus वैरिएंट से मरीज के मौत की पुष्टि, कलेक्टर का बड़ा बयान

CORONA

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के डेल्टा प्लस वेरिएंट(delta plus varient) के मामले बढ़ते नजर आ रहे है। बीते दिनों उज्जैन (ujjain) में कोरोना के Delta plus से हुई मौत के बाद अब अशोकनगर (ashoknagar) में एक व्यक्ति के इसी वैरिएंट से मौत की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि जिस व्यक्ति की मौत Corona डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई है। वह लंबे समय से भोपाल में निवास कर रहा था। वही भोपाल में ही संक्रमित होने के बाद उसकी मौत हुई। मामले में अशोकनगर कलेक्टर (ashoknagar collector) अभय वर्मा का कहना है कि संक्रमण से जिस मरीज की मृत्यु हुई है। वह अशोकनगर का रहने वाला है। उसके आधार और दस्तावेज से इस बात की पुष्टि हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi