कमलनाथ ने ट्वीट (Tweet) किया – “शिवराज जी, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा 2.5 लाख के क़रीब पहुँच चुका है , अभी तक घोषित मौतों का आँकड़ा 3641 पर पहुँच चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे है और रोज़ मौतें भी हो रही है , ऐसे भी कोविड केयर सेंटर को बंद करना बेहद ही अविवेकपूर्ण निर्णय है।” दूसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा- “और जब जनहित के मुद्दों से बचना हो, विधानसभा का सत्र स्थगित करना हो, विपक्ष के कार्यक्रम रोकना हो, नगरीय निकाय के चुनाव को अभी नहीं करवाना हो, प्रदेश में धार्मिक आयोजन, शादियाँ या अन्य आयोजन रोकना हो तो यही कोरोना डरावना व भयावह हो जाता है।” तीसरे ट्वीट में कमलनाथ ने बड़ा हमला करते हुए लिखा- “आप कोरोना को अपनी सुविधानुसार परिभाषित करते है।आपका यह दोहरा चरित्र प्रदेश की जनता खुली आँखो से देख रही है।”
शिवराज जी, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा 2.5 लाख के क़रीब पहुँच चुका है , अभी तक घोषित मौतों का आँकड़ा 3641 पर पहुँच चुका है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे है और रोज़ मौतें भी हो रही है , ऐसे भी कोविड केयर सेंटर को बंद करना बेहद ही अविवेकपूर्ण निर्णय है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 4, 2021
और जब जनहित के मुद्दों से बचना हो , विधानसभा का सत्र स्थगित करना हो , विपक्ष के कार्यक्रम रोकना हो , नगरीय निकाय के चुनाव को अभी नहीं करवाना हो ,प्रदेश में धार्मिक आयोजन , शादियाँ या अन्य आयोजन रोकना हो तो यही कोरोना डरोना व भयावह हो जाता है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 4, 2021
आप कोरोना को अपनी सुविधानुसार परिभाषित करते है।आपका यह दोहरा चरित्र प्रदेश की जनता खुली आँखो से देख रही है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 4, 2021