झूठ और भ्रष्टाचार की आंधी थी कांग्रेस सरकार- नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां आगामी उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरु है। वहीं दूसरी तरफ नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी विपक्ष को हर मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार सिंधिया तथा कई मामलों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना बना रही है। इसी बीच ग्वालियर चंबल में बीजेपी नेताओं द्वारा किया गया सदस्यता अभियान मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस पर कांग्रेस के लगातार हमलावर होने के बाद अब नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस के नेता पॉलिटिकल पर्यटन के लिए जुटे थे। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की आंधी थी जो अब उड़ गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ग्वालियर चंबल की सदस्यता अभियान पर केबल टिकट मांगने वाले नेता ही बहस कर रहे थे। कमलनाथ सरकार झूठ और भ्रष्टाचार की आंधी थी। जो बवंडर बनकर अब पूरी तरह से प्रदेश से उड़ चुकी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी लगातार कह रहे थे कि प्रदेश में कमलनाथ जी की आंधी चल रही है। जबकि वही आंधी कमलनाथ सरकार को प्रदेश से उड़ा कर ले गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi