Congress Leader : कोरोना से हारे पूर्व मंत्री, इलाज के दौरान निधन, कांग्रेस में शोक लहर

पूर्व मंत्री

अजमेर, डेस्क रिपोर्ट। नवंबर (November) का महिना शुरु हो गया है , लेकिन कोरोना से नेताओं के निधन की खबरें लगातार सामने आ रही है। अब राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व मंत्री ललित भाटी (Former Minister Lalit Bhati) का कोरोना से निधन हो गया।उनके निधन की खबर लगते ही पार्टी में शोक लहर है।

जानकारी के अनुसार, 61 वर्षीय ललित (Lalit Bhati) भाटी बीते दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे, इसके बाद वे घर पर ही निजी चिकित्सक से उपचार ले रहे थे,  मंगलवार देर रात  सांस की तकलीफ होने के बाद  आनन-फानन में उन्हें शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती रखा गया, जहां बुधवार देर रात हालत बिगड़ने पर उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। भाटी के निधन से पार्टी में शोक लहर दौड़ गई है। स्थानीय नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)