एंटी माफिया अभियान का पहला निशाना बने कांग्रेस नेता, मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर  

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने दो  दिन पहले प्रदेश के अफसरों को माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे।  मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) के अफसरों ने बैठक की और आज बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह (Congress State Vice President Ashok Singh)  के मालिकाना हक़ वाले बालाजी मैरिज गार्डन (Balaji Marriage Garden)पर बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया।  परिजनों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे गैरकानूनी बताया और कहा कि हमारे पास स्टे है मामला न्यायालय में है लेकिन  प्रशासन के अफसरों ने कहा कि जिस जमीन से वे अतिक्रमण हटाने आये हैं वो सरकारी है।

विधानसभा उप चुनाव (By election) के बाद माफिया के खिलाफ सख्त हुई शिवराज सरकार (Shivraj government)के निर्देश पर ग्वालियर जिला प्रशासन भी सख्ती के मोड पर है।  जिला प्रशासन की सख्ती का पहला निशाना बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एपेक्स बैंक के पूर्व चेयर मेन अशोक सिंह।  एडीएम आशीष तिवारी के नेतृत्व में पहुंची जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अशोक सिंह के मालिकाना हक़ वाले बालाजी मैरिज गार्डन के कुछ हिस्से को जेसीबी से ढहा दिया। कार्रवाई की सूचना पर अशोक सिंह के परिजन वहां पहुँच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे।  अशोक सिंह के भाई एवं बालाजी मैरिज गार्डन की पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी संभाल रहे इन्दर सिंह ने कहा कि  प्रशासन की कार्रवाई गैर क़ानूनी है, हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट से हमें स्टे मिला हुआ है हमने प्रशासन को रोकना चाहा लेकिन  वो नहीं रुका और उसने हमारा निर्माण तोड़ दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....