MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, किसान नेताओं की रिहाई की मांग, दी ये चेतावनी

Written by:Shruty Kushwaha
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, किसान नेताओं की रिहाई की मांग, दी ये चेतावनी

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। कांग्रेस विधायक आंदोलनकारी किसानों की रिहाई के लिए एसडीएम कार्यलय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। विधायक सुरेश राजे गुरूवार को दिन में  रेलवे ट्रैक से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी देखिये- सिंधिया के गढ़ में जयवर्धन सिंह का शक्ति प्रदर्शन, मंदिर में दर्शन किए मजार पर झुकाया सिर

उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुरूवार को किसान शांतिपूर्ण तरीके से रेल रोको आंदोलन कर रहे थे। उस दौरान प्रशासन ने किसान नेताओं को हिरासत में लेकर जेल में डाल दिया। सुरेश राजे ने कहा कि अब प्रशासन इनपर केस लगाने की बात कर रहा है, लेकिन वे सिर्फ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। उन्होने कहा कि आंदोलन करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन जेल में डालने के बाद अब उनपर केस लगाने की बात की जा रही है। ये शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश है। उन्होने कहा कि जब तक गिरफ्तार किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता है, वो तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। उनके सा कई अन्य कांग्रेस नेता और किसान भी धरने पर बैठे हैं। उन्होने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही किसान नेताओं को रिहा नहीं किया तो वो जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।